पद्मावत विवाद पर बोले केजरीवाल, उपद्रवियों पर राज्य सरकारों ने नहीं की कार्रवाई

kejriwal attacks on state governments for padmavat release

फिल्म पद्मावत को लेकर हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जाहिर करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ऐसी घटनायें पहले से ही कमजोर देश की अर्थव्यवस्था

नयी दिल्ली। फिल्म पद्मावत को लेकर हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जाहिर करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ऐसी घटनायें पहले से ही कमजोर देश की अर्थव्यवस्था के लिये अच्छी नहीं हैं। गुड़गांव में प्रदर्शनकारियों द्वारा स्कूल बस पर किये गये हमले की निंदा करते हुये केजरीवाल ने कहा, ‘ज्यादा व्यथित उन सरकारों की सहभागिता करती है’ जो कार्रवाई न कर ऐसी घटनाओं को होने देती हैं।

मुख्यमंत्री ने पूछा अगर सरकार और अदालतें यह सुनिश्चित नहीं कर सकतीं कि एक फिल्म ‘रिलीज होकर सुरक्षित तरीके से दिखाई जा सकती’ है तो देश में निवेश कैसे आयेगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अगर सभी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और उच्चतम न्यायालय साथ मिलकर एक फिल्म की सुरक्षित रिलीज और प्रदर्शन नहीं कर सकते, तो हम यहां निवेश आने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?’ उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति रोजगार सृजन के लिये खराब है जहां निवेश को हतोत्साहित किया जाता है।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़