केजरीवाल सरकार ने शुरू की दिल्ली हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

kejriwal-government-started-the-process-of-giving-compensation-to-delhi-violence-victims-apply-this-way
निधि अविनाश । Feb 29, 2020 6:30PM
बेसहारा और मजबूर हिंसा के शिकार के लोगों के लिए अब दिल्ली सरकार मदद करने को आगे आया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए क्विक वेरिफिकेशन कर सबको मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। मुआवजा देने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है।

नई दिल्ली। 24 फरवरी का वो काला दिन जिससे पूरी नॉर्थ दिल्ली दहल गई, हर जगह तबाही ही तबाही। भले ही दिल्ली अब शांत है लेकिन इस हिंसा में कई लोगों ने अपने घरों को जलते देखा है। किसी ने अपने बेटे को खोया तो किसी ने अपने पति को। लोगों ने जिंदगी भर की कमाई को चंद लमहों में खोते देखा है। बेसहारा और मजबूर हिंसा के शिकार के लोगों के लिए अब दिल्ली सरकार मदद करने को आगे आया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए क्विक वेरिफिकेशन कर सबको मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। मुआवजा देने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इसके लिए आपको दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए फॉर्म को भरना होगा। देश के प्रमुख अखबारों में आपको यह फॉर्म आसानी से मिल जाएगा। हिंसा में जले मकानों और जिस-जिस ने अपनों को खोया है वह इस फॉर्म को भरकर केजरीवाल सरकार से मदद का दावा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: स्वामी का सनसनीखेज खुलासा, ताहिर हुसैन के आतंकी कनेक्शन की जांच कर रहे थे अंकित शर्मा?

इस फॉर्म के लिए क्या-क्या चाहिए?

हिंसा में अगर आपका घर जला है या भारी नुकासान पहुंचा है तो सहायता राशि पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक फॉर्म जारी किया है। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको अपना नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर, अपना आधार नंबर और वोटर आईडी कार्ड की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा फॉर्म में बिजनेस, मकान और दुकान को हुए भारी नुकसान की भी पूरी जानकारी देनी होगी। 

कहां जमा कराए इस फॉर्म को?

इस फॉर्म को भरते वक्त आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी जिससे आपको एक क्वीक वेरिफिकेशन के जल्द बाद ही मुआवजा मिल जाएगा। फॉर्म को जमा कराने के लिए आपको करावल नगर, यमुना विहार, सीलमपुर, और शाहदरा के एसडीएम ऑफिस (SDM) में जाना होगा। 

एसडीएम ऑफिस से ऐसे करें संपर्क

अगर आप शिव विहार, जोहरीपुर, शिव विहार तिराहा, करावल नगर वेस्ट, एसवीएस कॉलोनी, अंकुर विहार, लालबाग मंडी जैसे इलाकों में रहते है तो आप किसी भी मदद के लिए करावल नगर के एसडीएम पुनीत पटेल से 9497703331 पर संपर्क कर सकते है। वहीं यमुना विहार के एसडीएम देवेन्दर कुमार से 9810494309 पर संपर्क किया जा सकता है।

केजरीवाल सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

केजरीवाल सरकार के मुताबिक व्यस्क मृतकों को 10 लाख की मदद दी जाएगी। इसमें से 1 लाख तुरंत दिए जाएंगे वही बाकी के 9 लाख रूपये की राशि पूरी कागजी कार्यवाही के बाद दी जाएगी। मृतक नाबालिग के लिए सरकार द्वारा 5 लाख रूपये देने का ऐलान किया गया है। अगर इस हिंसा में किसी को भी चोट पहुंची है तो उसके लिए भी सरकार ने 5 लाख रुपये देने की बात की है। वहीं गंभीर चोट से पीड़ितों के लिए 2 लाख का ऐलान किया गया है। यहीं नहीं अगर आपका साधारण रिक्शा या ई रिक्शा हिंसा की चपेट में आया है तो उसके लिए भी सरकार आपको मुआवजा देगी। साधारण रिक्शा के लिए 25000 रुपये और ई रिक्शा के लिए 50000 रुपये तक का मुआवजा सरकार की तरफ से घोषित किया गया है। 

केजरीवाल सरकार ने मांगी NGO की मदद

केजरीवाल सरकार द्वारा मुआवजा की घोषणा के बाद यह भी ऐलान किया गया है कि ngo भी दिल्ली हिंसा के पिड़ितों की मदद करने को आगे आ सकते है। इसके लिए NGO को सीधा उत्तर पूर्वी जिला डीएम कार्यालय से संपर्क करना होगा। केजरीवाल द्वारा मोबाइल ऐप की भी जल्द व्यवस्था की जाएगी जिससे आप आसानी से मदद ले पाएंगे। 

इसे भी देखें- Delhi में फिर आगजनी, दंगा थामने खुद मैदान में उतरे NSA Ajit Doval

अन्य न्यूज़