पाटीदार आंदोलन में मारे गए युवकों के परिवारों से मिलेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह गुजरात के दौरे पर अहमदाबाद और मेहसाणा में पाटीदार (पटेल) आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए युवकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।

अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह गुजरात के दौरे पर अहमदाबाद और मेहसाणा में पाटीदार (पटेल) आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए युवकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं। केजरीवाल 16 अक्तूबर को सूरत में एक रैली का भी आयोजन करेंगे। उनकी पार्टी गुजरात में अपना आधार मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक और गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव ने शुक्रवार को बताया, ‘‘अरविंद केजरीवाल 15 अक्तूबर को गुजरात आएंगे और वह मेहसाणा जाएंगे जहां वह पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले युवकों के परिवार से मिलेंगे। वह अहमदाबाद में भी मृतक युवकों के परिवारों से मिलेंगे।’’ यादव ने कहा, ‘‘केजरीवाल मेहसाणा सर्किट हाउस में पाटीदार नेताओं से मिलेंगे।’’ आप के राष्ट्रीय संयोजक मेहसाणा में उंझा में उमिया माता मंदिर भी जाएंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़