केरल उपचुनाव: सत्तारूढ़ एलडीएफ तीन और यूडीएफ दो सीटों पर आगे

kerala-assembly-elections-ruling-ldf-three-and-udf-two-seats-ahead
[email protected] । Oct 24 2019 10:58AM

तिरुवनंतपुरम के महापौर वी के प्रशांत वट्टीयूरकावू में अपने निकटतम यूडीएफ प्रतिद्वंद्वी के.मोहनकुमार से 7,000 मतों से आगे चल रहे हैं। कोन्नी में एलडीएफ के के.यू जिनेश कुमार अपने यूडीएफ प्रतिद्वंद्वी पी मोहनराजन से 5,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम। केरल में विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एलडीएफ दो सीटों पर जबकि विपक्षी यूडीएफ तीन सीटों पर आगे चल रही है। माकपा नीत एलडीएफ को वट्टीयूरकावू और कोन्नी सीट पर बढ़त मिली हुई है जबकि कांग्रेस नीत यूडीएफ अरूर, एरनाकुलम और मंजेश्वरम में आगे चल रही है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब उपचुनाव: कांग्रेस दो, अकाली दल और भाजपा एक-एक सीट पर आगे

तिरुवनंतपुरम के महापौर वी के प्रशांत वट्टीयूरकावू में अपने निकटतम यूडीएफ प्रतिद्वंद्वी के.मोहनकुमार से 7,000 मतों से आगे चल रहे हैं। कोन्नी में एलडीएफ के के.यू जिनेश कुमार अपने यूडीएफ प्रतिद्वंद्वी पी मोहनराजन से 5,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर कौन आगे, कौन पीछे ?

वहीं एलडीएफ का गढ़ माने जाने वाले अरूर में यूडीएफ के षानिमोल उस्मान 2,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। एरनाकुलम में टी जे विनोद 3,800 मतों से और कासरगोड़ के मंजेश्वरम में यूडीएफ प्रत्याशी एम सी कमरुद्दीन 3,000 से अधिक मतों के साथ बढ़त लिए हुए हैं। विधानसभा की इन पांच सीटों के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़