Kerala : पलक्कड़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव घर में फंदे से लटके मिले

hanging
Google Creative Common

पुलिस ने बताया कि ऐसा संभव है कि किसी मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण तीनों ने आत्महत्या की हो। यह भी कहा गया कि मामले की जांच जारी है और उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

उत्तरी केरल में पलक्कड़ जिले के कुझलमन्नम इलाके में बृहस्पतिवार को एक परिवार के तीन सदस्य अपने घर में फंदे से लटके मिले। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय एक महिला, उसके 19 वर्षीय बेटे और उसकी बहन के 24 वर्षीय बेटे को सुबह परिवार के अन्य सदस्यों ने घर के एक कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया।

पुलिस ने बताया कि ऐसा संभव है कि किसी मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण तीनों ने आत्महत्या की हो। यह भी कहा गया कि मामले की जांच जारी है और उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़