Kerala : शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर व्यक्ति ने किया महिला और उसके परिवार पर हमला

Kerala
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
Prabhasakshi News Desk । Apr 20 2024 5:45PM

अलप्पुझा में कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी दी कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।

अलप्पुझा । केरल के अलप्पुझा में कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर शुक्रवार को चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

अधिकारियों के अनुसार, खाड़ी देश में नर्स के रूप में काम करने वाली महिला छुट्टी पर आई हुई थी। आरोपी रात में चाकू लेकर उसके घर पहुंचा और उस पर तथा उसे बचाने की कोशिश करने वाले परिवार के अन्य लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में पांच लोग घायल हो गए जिनमें महिला के पिता की स्थिति गंभीर है। महिला की पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन उसके पति की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसकी आरोपी से जान-पहचान हुई, जिसने बाद में उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। पुलिस ने बताया कि महिला ने हालांकि प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़