केरल के मंत्री ने टीडीबी प्रमुख की टिप्पणी की आलोचना की

Kerala minister criticized TDP chief comment on women entry in Sabarimala

केरल के मंत्री के सुरेंद्रन ने त्रावणकोर देवस्वामी बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष की इस टिप्पणी की आलोचना की कि अगर अदालत सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा भी दे तो भी ‘‘सम्मानित महिलाएं’’ मंदिर में नहीं जाएंगी।

तिरूवनंतपुरम। केरल के मंत्री के सुरेंद्रन ने त्रावणकोर देवस्वामी बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष की इस टिप्पणी की आलोचना की कि अगर अदालत सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा भी दे तो भी ‘‘सम्मानित महिलाएं’’ मंदिर में नहीं जाएंगी।

टीडीबी प्रमुख पी गोपालकृष्णन ने उच्चतम न्यायालय के सबरीमाला के भगवान अय्यपा मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध से संबंधित मामले को अपनी संविधान पीठ के पास भेजने के फैसले का स्वागत करते हुए कथित रूप से यह टिप्पणी की।

उन्होंने कथित तौर पर साथ ही कहा, ‘‘हम सबरीमाला को थाईलैंड नहीं बनने देंगे।’’ केरल के मंत्री सुरेंद्रन ने इसे लेकर कहा कि गोपालकृष्णन ने इस तरह की टिप्पणी कर महिला समुदाय एवं भगवान अय्यपा के भक्तों का अपमान किया है और वे इसके लिए माफी मांगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़