UP की राजनीति में केजरीवाल की एंट्री, 28 फरवरी को किसान पंचायत को करेंगे संबोधित

Kerjiwal
अभिनय आकाश । Feb 15 2021 8:23PM

दिल्ली मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल 28 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों के समर्थन में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।

किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक जमीन मजबूत करने की भी कवायद पार्टियों की तरफ से की जा रही है। इसी क्रम में जहां कांग्रेस पार्टी जय जवान जय किसान के नारे के साथ उत्तर प्रदेश में अपनी खोई जमीन तलाशने की कवायद में लगी है। वहीं अब दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार के अगुवा अरविंद केजरीवाल की भी यूपी की सियासत में एंट्री हो रही है। दिल्ली मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल 28 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों के समर्थन में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: राजेंद्र चौधरी ने ली विधान परिषद सदस्‍यता की शपथ, बोले- सत्यनिष्ठा के साथ संविधान के मूल्यों का करूंगा निर्वहन

 उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं और आप ने यूपी और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का पहले ही ऐलान किया हुआ है। जिसके साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया है। केजरीवाल दो बार दिल्ली के सिंधु बाॅर्डर का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने किसानों के प्रति अपना समर्थन भी जताया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़