समाजवादी नेता निकाय चुनाव को लेकर बहुत तनाव में हैं : मौर्य

Keshav says SP leader is in tension over election, not participating in campaign

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव डर के कारण स्थानीय निकाय चुनाव से किनारा किये हुए हैं।

बलिया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव डर के कारण स्थानीय निकाय चुनाव से किनारा किये हुए हैं। मौर्य ने जिले के सिकन्दरपुर में पत्रकारों से कहा कि अखिलेश स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बहुत तनाव में है। अखिलेश को पता है कि यदि वह स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार अभियान में गये तो जनता के दर्शन उन्हें नहीं मिल पायेगे। इसी डर के कारण वह चुनाव अभियान में हिस्सा नहीं ले रहे है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश हताश तथा निराश हो गए हैं। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव से भी तेज लहर होने का दावा किया और कहा कि इस चुनाव में सपा, बसपा तथा कांग्रेस की तिकड़ी का कहीं कोई अता-पता नहीं है। इसके पूर्व एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनाव से विरोधी दलों का सूपड़ा साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि एक बार फिर सपा,बसपा तथा कांग्रेस के मध्य गठबंधन की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों की सबसे बड़ी पसन्द है और इनके सामने किसी गठबंधन का कोई वजूद नहीं रह पायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़