Loksabha Elections लड़ने के लिए तैयार है खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह, इस सीट से होगा मैदान में

Amritpal Singh1
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 25 2024 10:38AM

लोकसभा चुनावों के बीच ही अमृतपाल सिंह ने ऐसा ऐलान किया है जिससे लोग हैरान हो गए है। अमृतपाल सिंह के वकील ने उसकी ओर से बड़ा दावा किया है। वकील के दावे के मुताबिक अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा।

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान के समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह फिर से चर्चा में आ गया है। लोकसभा चुनावों के बीच ही अमृतपाल सिंह ने ऐसा ऐलान किया है जिससे लोग हैरान हो गए है। अमृतपाल सिंह के वकील ने उसकी ओर से बड़ा दावा किया है। 

वकील के दावे के मुताबिक अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल के वकील ने इस चुनाव लड़ने के दावे के साथ एक वॉइस संदेश भी साझा किया है। इस वॉइस मैसेज में कहा गया है कि अमृतपाल पंजाब के खजूर साहब से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हालांकि किसी पार्टी की ओर से चुनाव नहीं लड़ेगा। यानी निर्दलीय ही अमृतपाल चुनाव लड़ने के लिए उतरेंगे। बता दें कि अमृतपाल 7 से 17 में के बीच नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को अपने बेटे से मिलने के बाद ही इस मामले में टिप्पणी करेंगे। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि अमृतपाल सिंह ने शुरूआत में राजनीति में आने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था। अमृतपाल अपने नौ सहयोगियों के साथ फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़