दलित उत्पीड़न और राफेल पर प्रधानमंत्री के पास नहीं है कोई जवाब: खड़गे

Kharge said PM does not have any answer on Dalit harassment and Rafale
[email protected] । Apr 23 2018 1:57PM

कांग्रेस के ''संविधान बचाओ'' अभियान की शुरूआत के मौके पर खड़गे ने कहा, ''बार बार संविधान बदलने की बात हो रही है।

नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज केंद्र सरकार पर संविधान बदलने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि संसद इसलिए नहीं चलने दी जा रही है क्योंकि 'दलितों पर हमले, बैंकिंग घोटाले और राफेल विमान घोटाल' पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के पास कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरूआत के मौके पर खड़गे ने कहा, 'बार बार संविधान बदलने की बात हो रही है। संविधान बचा तो अनुसूचित जाति और दूसरे समुदायों की सुरक्षा होगी। अगर संविधान बदला गया तो हम सब मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। हम इस साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।' 

उन्होंने कहा, 'हमें संसद में आवाज उठाने नहीं दिया जाता। संसद चलने नहीं दी जा रही क्योंकि अगर संसद चली तो प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना भारी पड़ जाएगा। दलितों पर हमले, बैंक के घोटालों और राफेल विमान घोटाले पर उनके पास कोई जवाब नहीं है।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘दलितों पर अत्याचार होता है लेकिन भाजपा के दलित सांसद चुप रहते हैं क्योंकि वहां बोलने की आजादी नहीं है।' कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, 'सब तरफ हिंसा का माहौल है। कमजोर वर्गों के लोग निशाना बन रहे हैं। यह सब भाजपा की सरकारों में हो रहा है।' उन्होंने कहा कि दलितों और दूसरे सभी वर्गों के हितों की सुरक्षा कांग्रेस ही सुनिश्चित कर सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़