खरगे ने चंडीगढ़ में दोहराई कांग्रेस की 'गारंटी', कहा- चुनाव जीतने पर बैठकर पीएम के नाम पर फैसला करेंगे

Kharge
Creative Common
अभिनय आकाश । May 21 2024 6:32PM

कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी झूठ फैलाते हैं कि कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी और लोगों के गहने, जमीन और भैंसें छीन लेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को मौजूदा लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के बहुमत हासिल करने की स्थिति में प्रधानमंत्री तय करने की व्यवस्था के सवाल पर एक बयान दिया। खरगे ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक चुनाव जीतता है, तो उसके साथी बैठेंगे और पीएम के नाम पर फैसला करेंगे। विपक्षी गुट की जीत की स्थिति में प्रधान मंत्री को चुनने की व्यवस्था न केवल राजनेताओं बल्कि आम जनता के बीच सबसे अधिक चर्चित प्रश्न बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने हरियाणा में रैली में कहा- PM Modi ‘झूठों के सरदार’ हैं

खड़गे ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी झूठ फैलाते हैं कि कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी और लोगों के गहने, जमीन और भैंसें छीन लेगी। कांग्रेस प्रमुख ने पूछा कि हमने इतने सालों तक शासन किया, क्या हमने कभी किसी का मंगलसूत्र छीना? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी समझ गए हैं कि इस बार बीजेपी सरकार नहीं बनाने वाली है, इसलिए वह झूठ बोल रहे हैं। खड़गे ने लोगों से इंडिया ब्लॉक के पक्ष में वोट करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि आप इंडिया को भारी बहुमत दें। इस बार एकजुट होइये और देश में शांति, समृद्धि और एकता लाइये।

इसे भी पढ़ें: पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुए Rahul Gandhi, फोटो शेयर कर किया याद

खरगे ने दोहराई कांग्रेस की 'गारंटी'

कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी घोषणा पत्र के जरिए किए गए वादों को दोहराते हुए कहा कि हम 5 न्याय और 25 गारंटी को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये, 30 लाख सरकारी नौकरियां, मनरेगा के तहत 400 रुपये की दैनिक मजदूरी, 10 किलो अनाज मुफ्त देगी। इसके अलावा, खड़गे ने कहा कि कांग्रेस आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन दोगुना करेगी और हरियाणा में 2 लाख रिक्त पद भरेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़