खट्टर ने नदियों को जोड़ने की परियोजना, आदि बद्री में बांध का वादा किया

Khattar

खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि इस परियोजना से सरस्वती नदी में जल का प्रवाह होगा और आसपास के इलाकों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सकेगा। वह सरस्वती और सोम नदियों के उद्गम स्थल पर भी गये।

यमुनानगर (हरियाणा)|  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि कई छोटी नदियों को जोड़ कर यहां आदि ब्रदी में एक बांध का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए केंद्र की भी मदद मांगी जाएगी।

खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि इस परियोजना से सरस्वती नदी में जल का प्रवाह होगा और आसपास के इलाकों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सकेगा। वह सरस्वती और सोम नदियों के उद्गम स्थल पर भी गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़