जानें कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत, जहर था कारण? विसरा रिपोर्ट में दावा

Mukhtar Ansari
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 23 2024 9:55AM

विसरा में कोई जहर नहीं मिला है। न्यायिक टीम को विसरा रिपोर्ट सौंप दी गई है। अब रिपोर्ट बना कर जांच टीम उच्च अफसरों को देगी। गौरतलब है की मुख्तेर अंसारी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जेल में उसे जहर दिया गया था। इस आरोप के बाद ही प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू हुई थी।

बाहुबली मुख्तार अंसारी की जेल में बीते दिनों मौत हो गई थी। अंसारी की मौत के बाद से ही लगातार कई खबरें चर्चा में बनी हुई है। मौत के बाद मुख्तार अंसारी की विसरा जांच भी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अंसारी की कैट जहर दिए जाने के कारण नहीं हुई है। विसरा में कोई जहर नहीं मिला है। न्यायिक टीम को विसरा रिपोर्ट सौंप दी गई है।

अब  रिपोर्ट बना कर जांच टीम उच्च अफसरों को देगी। गौरतलब है की मुख्तेर अंसारी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जेल में उसे जहर दिया गया था। इस आरोप के बाद ही प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू हुई थी।

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुआ था खुलासा

इससे पहले मुख्तार अंसारी की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। हालांकि जहर दिए जाने के आरोप के कारण विसरा को लखनऊ जांच के लिए भेजा गया था। 

मार्च में हुई थी अंसारी की मौत

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि हार्ट अटैक के कारण अंसारी की मौत हुई थी। इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार अंसारी का शव उसके पैतृक गांव गाजीपुर ले जाया गया था जहां 30 मार्च की सुबह कब्रिस्तान में सुबह उसे सुपुर्द ए खाक किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़