Satabdi Roy Assets: फिल्मों से लेकर राजनीति तक, करोड़ों की संपत्ति, जानें TMC उम्मीदवार ने चुनावी हलफनामे में क्या दी जानकारी

TMC
अभिनय आकाश । Apr 23 2024 5:58PM

शताब्दी ने कहा कि 31 मार्च तक उनके पास फिलहाल 65,000 टका कैश है। पति के पास 30 हजार रुपये नकद हैं। शताब्दी के दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की संसद शाखा के खाते में 13 लाख 10 हजार 900 रुपये हैं। कोलकाता के सदर्न एवेन्यू स्थित इंडियन बैंक की शाखा में 36 हजार 765 रुपये पड़े हैं।

शताब्दी रॉय की वैसे तो राजनीति में आने की कोई इच्छा नहीं थी। लेकिन फिर उन्होंने अभिनय की दुनिया से राजनीति में प्रवेश किया। शताब्दी रॉय 2009 से लगातार तृणमूल सांसद हैं। उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में बीरभूम से भी उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, गौ तस्करी मामले में तिहाड़ में कैद अणुव्रत मंडल की गैरमौजूदगी में राजनीतिक गलियारों को लग रहा है कि शताब्दी को गति मिलेगी। ऐसे में शताब्दी ने चुनाव आयोग को एक हलफनामा सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने पति और खुद की संपत्ति बताई है। शताब्दी ने चुनाव आयोग को बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-'19 में उनकी आय 14 लाख 81 हजार 443 रुपये, वित्तीय वर्ष 2019-'20 में 11 लाख 51 हजार 690 रुपये, वित्तीय वर्ष 2020 में 5 लाख 11 हजार रुपये थी। '21, वित्तीय वर्ष 2021-'22 में 11 लाख टका, वित्तीय वर्ष 2022-'23 में 8 लाख 38 हजार 410 टका। उस समय स्वामी मृगांक बनर्जी की आय क्रमशः 5,99,989 रुपये, 5,41,990 रुपये, 1,53,010 रुपये, 600,760 रुपये, 3,59,000 रुपये थी। शताब्दी के नाम पर कोई आपराधिक मामला नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार को बड़ा झटका, हाई कोर्ट का आया फैसला, 24 हजार नौकरियां रद्द

शताब्दी ने कहा कि 31 मार्च तक उनके पास फिलहाल 65,000 टका कैश है। पति के पास 30 हजार रुपये नकद हैं। शताब्दी के दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की संसद शाखा के खाते में 13 लाख 10 हजार 900 रुपये हैं। कोलकाता के सदर्न एवेन्यू स्थित इंडियन बैंक की शाखा में 36 हजार 765 रुपये पड़े हैं। उस बैंक में उनके दूसरे खाते में 1 लाख 23 हजार 129.15 रुपये हैं। कोलकाता के अनवर शाह रोड स्थित यूको बैंक शाखा में पति के साथ संयुक्त खाते में 6 लाख 85 हजार 971 रुपये हैं. सुदेश भवन स्थित पीएनबी शाखा के एक खाते में 83 हजार 479.31 रुपये, दूसरे में 13 लाख 54 हजार 447.24 रुपये, बर्दवान में एक्सिस बैंक की बंगाकुटी शाखा के खाते में 14 लाख 89 हजार 845.35 रुपये, इंडियन बैंक, सदर्न एवेन्यू में 62 हजार 15 रुपये , कोलकाता, रासबिहारी बोस शताब्दी रोड स्थित इंडियन बैंक पीपीएफ खाते में 837,836 रुपये हैं। 

इसे भी पढ़ें: वाम के वोट राम के घर आने दें, दिलीप घोष ने लेफ्ट विचारधारा वाले वोटर्स से की विशेष अपील, TMC को खदेड़ने के लिए मोदी का हाथ मजबूत करें

चुनाव प्रचार खर्च के लिए रामपुरहाट स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शताब्दी के खाते में 41 हजार 219 रुपये हैं। प्रिंस अनवर शाह रोड स्थित यूको बैंक में तीन-तीन लाख रुपये के पांच फिक्स्ड डिपॉजिट हैं. उनके पास 15 लाख रुपये की दो, 8 लाख 90 हजार रुपये की एक, 8 लाख रुपये की एक, 5 लाख रुपये की एक, 4 लाख रुपये की एक और 1 लाख रुपये की एक फिक्स्ड डिपॉजिट भी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़