Mamata Banerjee का गढ़ रहा है Kolkata Dakshin, BJP को Deboshree Roy से जीत की उम्मीद

Deboshree Roy
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 11 2024 6:12PM

बंगाल की दक्षिण लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार देवोश्री रॉय चौधरी कहा कि टीएमसी की दुर्नीति की गढ़ बनी इस सीट से जनता उसे उखाड़ फेंकेंगी। उन्होंने संदेशखालि के मुद्दे पर कहा कि सीबीआई रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी क्योंकि ममता सरकार मामले को लेकर झूठ बोल रही है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची। जहां की कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार देवोश्री रॉय चौधरी से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बात की है। 

इस दौरान देवोश्री ने कहा कि टीएमसी की दुर्नीति की गढ़ बनी इस सीट से जनता उसे उखाड़ फेंकेंगी। उन्होंने संदेशखालि के मुद्दे पर कहा कि सीबीआई रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, मामले को लेकर ममता सरकार झूठ बोल रही है। इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि यह क्षेत्र भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है जिससे जनता मुक्त होना चाहती है।

दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने समय-समय पर अपने पहले बदले हैं। पहले यह सीट वामपंथियों के कब्जे में रही। उसके बाद ममता बनर्जी ने इस सीट पर अपनी स्थिति मजबूत की और कई बार यहाँ से सांसद बनीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने से पहले भी ममता कोलकाता दक्षिण सीट से ही सांसद थीं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार की सांसद देवोश्री रॉय की सीट बदलकर उन्हें यहाँ से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिससे पार्टी की चुनाव जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सात विधानसभा सीटों वाली इस सीट पर राज्य की तीनों बड़ी पार्टियों ने ही महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़