Kolkata: भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने पर पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार ने सड़क अवरुद्ध की

BJP worker
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा निर्वाचन आयोग के अधिकारी ढाकुरिया इलाके में बिना सहमति के एक संपत्ति पर अवैध रूप से लगाए गए भाजपा के झंडे हटा रहे थे, जिन्हें रोकने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया।

कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से उम्मीदवार देबाश्री चौधरी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिन में हिरासत में लिए गए पार्टी कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर रात के समय दक्षिण कोलकाता में ढाकुरिया पुल को लगभग 30 मिनट तक अवरुद्ध रखा।

पुलिस ने एक मंडल अध्यक्ष समेत भाजपा केपांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया जिसके विरोध में चौधरी पुल के बीच में बैठ गईं। विरोध प्रदर्शन के कारण व्यस्त रहने वाले एससी मल्लिक रोड पर यातायात बाधित हो गया।

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा निर्वाचन आयोग के अधिकारी ढाकुरिया इलाके में बिना सहमति के एक संपत्ति पर अवैध रूप से लगाए गए भाजपा के झंडे हटा रहे थे, जिन्हें रोकने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस पर टीएमसी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि पांचों को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच चौधरी को रात करीब 10:15 बजे लगभग 15 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लेक थाने ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़