प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि सखी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

natural farming
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

केंद्र इस काम के लिए नोडल संस्था है। प्रशिक्षण मॉड्यूल एनसीओएनएफ द्वारा तैयार किए गए हैं और अंतिम समीक्षा के लिए राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (एमएएनएजीई) को भेजे गए हैं।

 ग्रामीण विकास मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से कृषि सखी प्रशिक्षणकार्यक्रम शुरू किया। यह कार्यक्रम दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत शुरू किया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य 50,000 कृषि सखियों को प्रशिक्षित करना है ताकि उन्हें कृषि मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय राष्ट्रीय जैविक और प्राकृतिक खेती केंद्र (एनसीओएनएफ) की तरफ से चरणबद्ध तरीके से प्रमाणन दिया जा सके।

केंद्र इस काम के लिए नोडल संस्था है। प्रशिक्षण मॉड्यूल एनसीओएनएफ द्वारा तैयार किए गए हैं और अंतिम समीक्षा के लिए राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (एमएएनएजीई) को भेजे गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़