कुमारस्वामी ने कोरोना से निपटने में ‘नाकामी’ के लिए कर्नाटक सरकार की आलोचना की

Kumaraswamy

कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और मंत्रियों पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह केरल सरकार से ‘सीख’ लेने के बजाय विरोधाभासी बयान देकर अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं।

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने राज्य में भाजपा सरकार पर नागरिकों की कोरोना वायरस से रक्षा करने में ‘‘नाकाम’’ रहने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में उन खबरों का जिक्र किया जिसमें कहा गया कि अस्पतालों में भर्ती करने से कथित तौर पर इनकार किए जाने के बाद कुछ मरीजों की मौत हो गई। कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और मंत्रियों पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह केरल सरकार से ‘सीख’ लेने के बजाय विरोधाभासी बयान देकर अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर हैरानी हुई कि कोविड-19 मरीजों को बिस्तरों की कमी के कारण अस्पतालों से लौटाया जा रहा है। सरकार नागरिकों की रक्षा करने में अपने कर्तव्य का पालन करने में नाकाम रही है।’’ उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक को मंत्रिमंडल में समन्वय न होने के नतीजे भुगतने पड़ रहे हैं और पिछले तीन महीनों से येदियुरप्पा और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी केवल बात कर रहे हैं जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। उनका यह बयान बेंगलुरु में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और अस्पतालों द्वारा मरीजों को लौटाए जाने के बाद उनमें से कुछ की मौत होने की खबरों के बीच आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़