किसानों की कर्जमाफी के लिए कुमारस्वामी ने केंद्र से मांगी मदद

Kumaraswamy seeks help from center for debt waiver of farmers
[email protected] । Jun 17 2018 5:25PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज किसानो की कर्जमाफी की उनकी सरकार की योजना में 50 फीसदी मदद करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज किसानो की कर्जमाफी की उनकी सरकार की योजना में 50 फीसदी मदद करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘किसानों के कर्ज का मसला हमारे दिमाग में है। मेरी सरकार इस समस्या को सुलझाने के लिए तैयार है और मैं केंद्र सरकार से इसमें सहयोग का आग्रह करता हूं।’’ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में लगभग 85 लाख किसानों पर बैंकों का कृषि कर्ज है। उन्होंने कहा, ‘‘लगातार सूखे के कारण किसानों का संकट और भी गंभीर होता जा रहा है। मेरा केंद्र सरकार से आग्रह है कि हमारी कर्ज माफी योजना में वह 50 फीसदी की मदद करे।’’ 

किसानों की कर्जमाफी की योजना की घोषणा करने के लिए कुमारस्वामी पर जबरदस्त दवाब है। उनकी पार्टी जद (एस) ने विधानसभा चुनावों के दौरान कर्ज माफी का वादा किया था। कुमारस्वामी ने 30 मई को कहा था कि उनकी सरकार किसानो की दो चरणों में कर्जमाफी योजना 15 दिन के भीतर लागू करेगी। यह समय सीमा 15 जून को समाप्त हो गयी। विपक्ष और किसान संगठनों के दबाव का सामना कर रहे कुमारस्वामी ने दोहराया कि वह किसानों की कर्जमाफी के लिए प्रतिबद्ध हैं और जल्दी ही इस योजना की घोषणा करेंगे। 

शुक्रवार को कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘किसान भाईयों, किसान कर्जमाफी के मामले में भ्रम की कोई स्थिति नहीं है। कर्जमाफी के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसानों को फायदा मिले। मैं इसके तौर तरीकों पर काम कर रहा हूं और जल्दी ही इसकी घोषणा करूंगा। ’’नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में अपने पहले संबोधन में कुमारस्वामी ने कहा कि प्रदेश की नयी सरकार सूबे की आवाम की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी और हमें इसमें केंद्र सरकार के पूरे सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन विकास के मसले पर हम सबको एक साथ मिल कर काम करना चाहिए। ’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़