लालू यादव को नहीं मिली राहत, SC ने खारिज की जमानत याचिका

laloo-yadav-did-not-gets-relief-sc-rejects-bail-plea
[email protected] । Apr 10 2019 12:08PM

उच्चतम न्यायालय ने कई करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने साफ किया है कि लालू को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। लालू ने अपनी स्वास्थ्य समस्या को आधार बनाकर जमानता की याचिका डाली थी।

उच्चतम न्यायालय ने कई करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि वह मामलों में यादव को जमानत देने की इच्छुक नहीं है। पीठ ने यादव के 24 महीनों से जेल में होने की दलीलों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें दी गई 14 साल के जेल की सजा की तुलना में 24 महीना कुछ भी नहीं है।

यादव की ओर से पेश होते हुये वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि कोई बरामदगी नहीं और कोई मांग नहीं और एकमात्र बड़ा अपराध जिसके तहत उन्हें दोषी ठहराया गया था, वह साजिश थी। पीठ ने कहा कि मामले के गुण-दोष का निर्णय उच्च न्यायालय करेगा।

इसे भी पढ़ें: पलानीस्वामी को भरोसा, मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएंगे

पीठ ने कहा, ‘‘इस समय हम केवल जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं।’’ सीबीआई ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में यादव की जमानत याचिका का जोरदार विरोध करते हुये कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक गतिविधियां शुरू करने के लिए बीमार नेता ने अचानक से ‘पूरी तरह से फिट’ होने का दावा किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़