- |
- |
सुशील मोदी का आरोप, विधायकों को फोन कर एनडीए तोड़ने की कोशिश कर रहे लालू यादव
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 25, 2020 11:06
- Like

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार में नीतीश कुमार सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश के तहत राजग विधायकों के दल बदल कराने का प्रयास कर रहे है।
पटना। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार में नीतीश कुमार सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश के तहत राजग विधायकों के दल बदल कराने का प्रयास कर रहे है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह सनसनीखेज आरोप लगाया और एक मोबाइल नंबर साझा करते हुए दावा किया कि चारा घोटाले में सजा काट रहे होने के बावजूद प्रसाद इस नंबर से बात कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: राजग सरकार में सुशील मोदी नहीं बना पाए अपनी जगह, जानिए नीतीश कुमार ने क्या कुछ कहा
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लालू राजग विधायकों को रांची से टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री पद का वादा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जब फोन किया तो सीधे लालू ने फोन उठाया। मैंने कहा कि जेल से इस प्रकार के गंदे खेल मत खेलिए, आपको सफलता नहीं मिलेगी।
Lalu Yadav making telephone call (8051216302) from Ranchi to NDA MLAs & promising ministerial berths. When I telephoned, Lalu directly picked up.I said don’t do these dirty tricks from jail, you will not succeed. @News18Bihar @ABPNews @ANI @ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 24, 2020
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र करते हुए कहा कि इस नंबर से विधायकों को फोन आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस नंबर की सत्यता की पुष्टि करने के लिए जब फोन किया तो सीधे लालू यादव ने कॉल रिसिव किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "लालू प्रसाद से मैंने बातचीत भी की और उन्हें कहा कि ऐसी गंदी हरकत न करें। विधायकों को तोड़ने की कोशिश कहीं से भी उचित नहीं है और इस कोशिश में आप कामयाब नहीं होंगे। उनकी मंशा कभी भी सफल नहीं होने वाली है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने एमजी रामचंद्रन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 17, 2021 12:35
- Like

प्रधानमंत्री मोदी ने एमजी रामचंद्रन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि एमजीआर तमिलनाडु के करीब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे। एमजीआर का 1987 में निधन हो गया था और अंतिम समय तक वह मुख्यमंत्री पद पर रहे।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अन्नाद्रमुक के संस्थापक व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (एमजीआर के नाम से लोकप्रिय) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एमजीआर के गरीबी उन्मूलन एवं महिला सशक्तीकरण के प्रयासों की सराहना की। एमजीआर का जन्म 1917 में हुआ था और वह तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थे। उन्होंने वर्ष 1972 में अपनी पार्टी बनाई। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत रत्न एमजीआर अनेक लोगों के दिलों में रहते हैं।
Bharat Ratna MGR lives in the hearts of several people. Be it the world of films or politics, he was widely respected. During his CM tenures, he initiated numerous efforts towards poverty alleviation and also emphasised on women empowerment. Tributes to MGR on his Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2021
इसे भी पढ़ें: उड़ीसा HC ने महिला को 15 महीने का बच्चा पिता को देने का दिया निर्देश
चाहे वह फिल्मी दुनिया हो या राजनीति उनका सभी सम्मान करते हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने गरीबी उन्मूलन के लिए कई कदम उठाए और उनका जोर महिला सशक्तीकरण पर था। एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’’ गौरतलब है कि एमजीआर तमिलनाडु के करीब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे। एमजीआर का 1987 में निधन हो गया था और अंतिम समय तक वह मुख्यमंत्री पद पर रहे।
उड़ीसा HC ने महिला को 15 महीने का बच्चा पिता को देने का दिया निर्देश
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 17, 2021 12:24
- Like

उड़ीसा उच्च न्यायालय ने महिला को 15 महीने का बच्चा पिता को देने का निर्देश दिया है।अदालत ने यह निर्देश उस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए लिया जिसमें मां बच्चे को बुरी तरह से पीट रही है और लगातार यातना दे रही है।
कटक। उड़ीसा उच्च न्यायालय ने 15 महीने के बच्चे को पिता के सुपुर्द करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने फैसला देते हुए टिप्पणी की कि मां के साथ अलग रहना बच्चे के मानसिक, शारीरिक विकास के लिए हानिकारक हो सकता है और उसपर मानसिक रूप से नकारात्मक असर डाल सकता है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नए मामले, पहले दिन 79.39 प्रतिशत हुआ टीकाकरण
अदालत ने यह निर्देश उस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए लिया जिसमें मां बच्चे को बुरी तरह से पीट रही है और लगातार यातना दे रही है। न्यायमूर्ति एसके मिश्रा और न्यायमूर्ति सावित्री राठो की खंडपीठ ने शुक्रवार को पुरी जिला निवासी चक्रधर नायक की बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका स्वीकार करते हुए पत्नी को निर्देश दिया कि वह सात दिनों के भीतर बच्चे को पिता के सुपुर्द करे। अदालत ने निर्देश दिया, ‘‘ अगर महिला सात दिन में ऐसा नहीं करती है तो पुलिस उचित कार्रवाई कर बच्चे को उससे लेकर पिता के सुपुर्द करे।
राजस्थान के अनेक हिस्सों में रात का पारा गिरा,कई हिस्सों में कोहरा रहेगा जारी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 17, 2021 12:13
- Like

राजस्थान के अनेक हिस्सों में रात का पारा गिरा है।वहीं गंगानगर में यह 2.5, जैसलमेर में 6.1 , बीकानेर में 6.3 और अलवर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अनेक हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में सर्दी व कोहरे का क्रम अभी जारी रहेगा।
जयपुर। राजस्थान के अनेक हिस्सों में रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है जहां बीती शनिवार रात पिलानी 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यनूतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह चुरू में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नए मामले, पहले दिन 79.39 प्रतिशत हुआ टीकाकरण
वहीं गंगानगर में यह 2.5, जैसलमेर में 6.1 , बीकानेर में 6.3 और अलवर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अनेक हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में सर्दी व कोहरे का क्रम अभी जारी रहेगा।

