प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर गोवर्धन में साइिकल परिक्रमा का शुभारंभ

Launch of Cyclical Round in Govardhan on the Birthday of Prime Minister
[email protected] । Sep 16 2017 4:55PM

युगांधर के पदाधिकारियों ने बताया, ‘यह अभियान पूरे वर्ष चलता रहेगा। इसके अलावा यदि आवश्यकता पड़ी तो इन साइकिलों की संख्या चार-पांच दर्जन तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

मथुरा। मथुरा के एक गैरसरकारी संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिवस के अवसर पर गोवर्धन में दुपहिया, तिपहिया या चैपहिया वाहनों से परिक्रमा करने वालों के लिए प्रदूषणरहित एवं पर्यावरणहितैषी व्यवस्था के रूप में ‘साइकिल परिक्रमा’ का विकल्प देने का निर्णय किया है। संगठन ‘युगांधर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं महामंत्री महेंद्र सिह पटेल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस संबंध में गोवर्धन के विंगस्टन होटल में रविवार 17 सितंबर को ‘गो गोवर्धन - ग्रीन ग्रीन’ शीर्षक से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री, सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय होंगे। उन्होंने बताया, ‘इस अवसर पर करीब दो दर्जन साइकिल सवार गोवर्धन की 21 किमी लंबी परिक्रमा करेंगे तथा बाद में यह साइकिलें गोवर्धन आने वाले परिक्रमार्थियों को पैदल परिक्रमा न लगा पाने की स्थिति में साइकिल परिक्रमा के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।’ 

युगांधर के पदाधिकारियों ने बताया, ‘यह अभियान पूरे वर्ष चलता रहेगा। इसके अलावा यदि आवश्यकता पड़ी तो इन साइकिलों की संख्या चार-पांच दर्जन तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे लोगों मोटर चालित वाहनों के स्थान पर साइकिल को प्राथमिकता दें। ऐसा करने पर उनका स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहेगा और पर्यावरण को भी क्षति होने से बचेगी।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़