भारतीय स्पेस मिशन के लिए ऐतिहासिक पल, दुनिया के पहले 3D रॉकेट अग्निबाण की लॉन्चिंग सफल, PM मोदी ने दी बधाई

PM Modi
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 30 2024 4:30PM

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि जिस पर पूरे देश को गर्व होगा! दुनिया के पहले सिंगल-पीस 3डी प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक इंजन द्वारा संचालित अग्निबाण रॉकेट का सफल प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारी युवा शक्ति की उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रमाण है।

भारत के निजी अंतरिक्ष उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में अग्निकुल कॉसमॉस ने अपने SOrTeD मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। चार असफळ प्रयासों के बाद परीक्षण उड़ान बिना किसी लाइव स्ट्रीमिंग के इसरो के सतीश धवन केंद्र के अंदर स्थित श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड पर सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया। लगभग दो मिनट तक चलने वाला यह मिशन स्वदेशी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के विकास में कंपनी और देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसरो ने लॉन्च को "एक बड़ा मील का पत्थर" बताते हुए चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें: 125 दिन का रोडमैप तैयार, क्या सच में हैट्रिक लगाने जा रहे हैं पीएम मोदी?

इस उपलब्धि के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि जिस पर पूरे देश को गर्व होगा! दुनिया के पहले सिंगल-पीस 3डी प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक इंजन द्वारा संचालित अग्निबाण रॉकेट का सफल प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारी युवा शक्ति की उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रमाण है। अग्निकुल कॉसमॉस टीम को मेरी शुभकामनाएँ।

इसे भी पढ़ें: खड़गे का दावा, स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगा ‘इंडिया’ गठबंधन, PM Modi पर बोली तीखा हमला

22 मार्च के बाद से अग्निकुल की तरफ से अग्निबाण सब-ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर (SOrTeD) लॉन्च करने की ये पांचवीं कोशिश थी। कंपनी के अनुसार, अग्निबाण एक कस्टामाइजेबल, दो स्टेज वाल लॉन्च वेहकिल है जो 300 किलोग्राम तक का पेलोड लगभग 700 किमी के ऑर्बेट में ले जा सकता है। SOrTeD मिशन एक सिंगल स्टेज लॉन्च व्हीकल है जो क्रायोजेनिक इंजन, एग्निलेट द्वारा संचालित होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़