आप सांसद संजय सिंह की शानदार पहल, कोरोना मरीजों के लिए मुफ़्त एम्बुलेंस गाड़ियों की शुरुआत की

auto ambulance

कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में यह एम्बुलेंस व्यवस्था सभी गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी। सही समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर लोगों में हड़बड़ाहट को कम करने में मदद मिलेगी। जिससे लोग व्यवस्था जुटाने में समय बर्बाद करने के बजाय बिना घबराहट के कोरोना से लड़ सकेंगे।

आप सांसद संजय सिंह के कार्यालय द्वारा कोरोना के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ऑटो एवं अन्य गाड़ियों से मुफ़्त एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है। इसके लिए प्रारम्भ में सांसद के प्रयासों से 10 ऑटो एम्बुलेंस की शुरुआत की गई थी। स्थितियों की गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए आज अतिरिक्त 20 ऑटो एवं 10 BLSगाड़ियों के रूप में एम्बुलेंस सेवा दिल्ली के लोगों के लिए और शुरू कर दी गयी है। इनमें से अधिकतर गाड़ियां ऑक्सीजन युक्त है। इन गाड़ियों में सभी चालकों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं। दिल्ली में सभी जरूरतमंद लोगों के लिए यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। इस एम्बुलेंस सुविधा के माध्यम से कोरोना मरीजों को सही समय पर आस-पास के अस्पतालों तक पहुँचाने में मदद हो रही है।

कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में यह एम्बुलेंस व्यवस्था सभी गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी। सही समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर लोगों में हड़बड़ाहट को कम करने में मदद मिलेगी। जिससे लोग व्यवस्था जुटाने में समय बर्बाद करने के बजाय बिना घबराहट के कोरोना से लड़ सकेंगे। महामारी के इस अनिश्चित समय में मुफ्त एवं समय पर उपलब्ध एम्बुलेंस व्यवस्था से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। ऑटो एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त करने के लिए सांसद संजय सिंह के कार्यालय के नम्बर 9818430043 पर सम्पर्क कर ऑटो एम्बुलेंस बुक कराई जा सकती है । सभी जरूरतमंद लोगों के लिए यह सेवा  मुफ्त उपलब्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़