बंगाल चुनाव: सीट बंटवारे पर वाम दलों और कांग्रेस के बीच शुरू होगी वार्ता, अधीर रंजन ने बताया समय

Adhir Ranjan Chowdhury

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस गठबंधन को तार्किक परिणति तक ले जाया जाए और वह है चुनावों के लिए सीट बंटवारा। प्रारंभिक वार्ता अगले सप्ताह शुरू होगी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस तथा वाम दलों के बीच वार्ता अगले सप्ताह शुरू होगी। पार्टियों के नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। वाम दल और कांग्रेस ने पिछले एक साल में अनेक मुद्दों पर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और केंद्र में भाजपा नीत सरकार का विरोध करते हुए मिलकर प्रदर्शन किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि इस गठबंधन को तार्किक परिणति तक ले जाया जाए और वह है चुनावों के लिए सीट बंटवारा। प्रारंभिक वार्ता अगले सप्ताह शुरू होगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव कांग्रेस में हुईं शामिल, लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव 

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सांप्रदायिक आधार पर राज्य के ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही हैं और वाम दलों तथा कांग्रेस का कर्तव्य है कि तीसरा विकल्प उपलब्ध कराएं।’’ चौधरी ने कहा कि दोनों पक्ष चाहते हैं कि अगले साल अप्रैल-मई में संभावित चुनावों के लिए बातचीत अक्टूबर में शुरू हो जाए ताकि अंतिम समय की ऊहापोह की स्थिति से बचा जा सके। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी कैंपेन के लिए उतरे कन्हैया कुमार, बोले- विपक्ष को तय करना चाहिए अपना एजेंडा 

उन्होंने कहा, ‘‘बातचीत अब शुरू हो रही है ताकि आखिरी समय में समस्या नहीं हो। हमने 2016 के विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर समझौता किया था लेकिन यह आधा-अधूरा था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हम गठबंधन नहीं कर सके क्योंकि अंतिम क्षण में बातचीत विफल हो गयी।’’ माकपा के सूत्रों ने कहा कि वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने हाल ही में चौधरी से फोन पर बात की थी और उनसे जल्द से जल्द बातचीत शुरू करने को कहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़