तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले

covid-19

तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने यहां एक बुलेटिन में बताया।

हैदराबाद। तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने यहां एक बुलेटिन में बताया कि कोविड-19 के 99 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शनिवार रात आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,96,673 हो गई। पिछले साल दो जून को राज्य में 100 से कम नए मामले सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: अंडमान निकोबार द्वीप समूह में नहीं आया कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,93,379 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 1,676 मरीजों का इलाज रहा है। बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण की वजह से राज्य में अब तक 1,618 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मृत्यु दर 0.54 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 98.88 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़