कश्मीरियों को मोदी से अपने ‘मन की बात’ कहने दें: मीरवायज उमर फारुक

Let Kashmiris tell Narendra Modi their mann ki baat, says Mirwaiz Farooq
[email protected] । May 19 2018 8:47AM

हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवायज उमर फारुक ने कहा कि सरकार को लोगों को कल लाल चौक पर इकट्ठा होने का मौका देना चाहिए

श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवायज उमर फारुक ने कहा कि सरकार को लोगों को कल लाल चौक पर इकट्ठा होने का मौका देना चाहिए ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान उनसे अपनी मन की बात कह सकें। मीरवायज ने यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान कहा, ‘मोदी, सभी लोग कुछ सालों से आपकी मन की बात सुनते आ रहे हैं। चूंकि कल आप आ रहे हैं, हम कश्मीरियों को लाल चौक पर शांतिपूर्वक ढंग से इकट्ठा होने दें ताकि आप हमारी ‘मन की बात’ सुनें। यह बस तीन शब्द हैं: कश्मीर विवाद का समाधान करें।’

प्रधानमंत्री की कल की जम्मू कश्मीर की यात्रा के मद्देनजर कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मीरवायज ने कहा, ‘कश्मीर में समस्या सड़कों, सुरंगों, विद्युत परियोजनाओं या नौकरियों से जुड़़ी कोई प्रशासनिक तरह की समस्या नहीं है जिसका उस तरह से समाधान किया जा सके, और न ही कानून व्यवस्था का मुद्दा है जिसे दमन से संभाला जा सके बल्कि यह जम्मू कश्मीर के लाखों नागरिकों के राजनीतिक भविष्य से जुड़ा विवाद है और इसे इन लोगों की इच्छा और आकांक्षाओं के हिसाब से हल करने की जरुरत है।’

उन्होंने कहा कि सद्भावना केवल महीने भर के लिए नहीं बल्कि दीर्घकालिक या सार्थक होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर में कल 6,800 करोड़ रुपये की जोजिला सुरंग की आधारशिला रखेंगे। यह एशिया की सबसे लंबी दोतरफा सुरंगा होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़