Delhi Politics: LG कार्यालय ने कहा- सेवाओं पर दिल्ली की मंत्री आतिशी के आदेश संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन

LG
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 29 2023 4:40PM

24 अगस्त को एलजी वीके सक्सेना के कानून विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी एक प्रति भेजी गई थी।

दिल्ली में उपराज्यपाल (एलजी) कार्यालय ने जीएनसीटीडी (संशोधन) अधिनियम, 2023 के सख्त अनुपालन का निर्देश दिया है और सेवाओं और सतर्कता मामलों पर आप मंत्री आतिशी के हालिया आदेशों को 'अमान्य और शून्य' बताकर खारिज कर दिया है। इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता संघर्ष और बढ़ सकता है। 21 अगस्त को एलजी को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पाया कि आतिशी के आदेश संविधान के अनुच्छेद 239एए (4), जीएनसीटीडी अधिनियम और इसके तहत बनाए गए नियमों के प्रावधानों से भौतिक विचलन में थे।

इसे भी पढ़ें: G20 Summit 2023: सितंबर के दूसरे सप्ताह में बना रहे हैं दिल्ली में मूवी देखने का प्लान, बंद रहेंगे ये थियेटर्स

24 अगस्त को एलजी वीके सक्सेना के कानून विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी एक प्रति भेजी गई थी। 16 और 19 अगस्त को अपने आदेशों में आतिशी ने निर्देश दिया कि स्थानांतरण और पोस्टिंग प्रस्तावों को राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) के समक्ष रखा जाए और सतर्कता विभाग के दस्तावेजों को अन्य विभागों को भेजा जाए। एलजी कार्यालय पत्र में कहा गया कि कानूनी अधिकार की कमी के अलावा, ये आदेश जीएनसीटीडी अधिनियम की धारा 45-1(2) के प्रावधानों की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए भी जारी किए गए हैं, क्योंकि यह माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्राधिकरण के अधीन है।

इसे भी पढ़ें: Muzaffarnagar का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि Delhi के स्कूल में भी मुस्लिम छात्र से हुआ दुर्व्यवहार

पत्र में कहा गया है कि सेवा/सतर्कता मंत्री द्वारा जारी आदेश नए कानून के प्रावधानों की पूरी तरह से अवहेलना थे। एलजी कार्यालय के पत्र में आगे कहा गया है कि हाल ही में जीएनसीटीडी (संशोधन) अधिनियम, 2023 के माध्यम से जीएनसीटीडी अधिनियम, 1991 में एक नया भाग-आईवीए जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि एलजी अपने कार्यों के निर्वहन में अपने "एकमात्र विवेक" से कार्य करेंगे। "सेवाएँ और सतर्कता" से संबंधित मामले। एलजी कार्यालय के पत्र में आरोप लगाया गया है, "मंत्री (सेवा और सतर्कता) की मंजूरी के बाद ही प्रस्तावों को प्राधिकरण के समक्ष रखने का ऐसा कोई भी निर्देश प्राधिकरण के कामकाज को नियंत्रित करने और इसे निरर्थक बनाने का एक घृणित प्रयास है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़