प्रतिबंधित संगठन ‘Babbar Khalsa International’ के चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा

NIA court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आतंकवादियों में मुख्य साजिशकर्ता कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया शामिल है, जो नब्बे के दशक में कनॉट प्लेस में बम विस्फोट और दिल्ली में लाल किले पर ग्रेनेड से हमला करने सहित कई आतंकी मामलों में शामिल था।

मोहाली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने प्रतिबंधित संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ से जुड़े आतंकी साजिश मामले में बृहस्पतिवार को चार आतंकवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए और सजा सुनाए गए आतंकवादियों में मुख्य साजिशकर्ता कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया शामिल है, जो नब्बे के दशक में कनॉट प्लेस में बम विस्फोट और दिल्ली में लाल किले पर ग्रेनेड से हमला करने सहित कई आतंकी मामलों में शामिल था।

बयान के अनुसार वह पंजाब में कई हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रचने सहित कई आतंकी मामलों में भी वांछित था। वह 2019 से फरार था और नवंबर 2022 में बैंकॉक से निर्वासन पर एनआईए ने उसे नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। ब

यान में कहा गया, ‘‘आतंकवादी संगठनों और नेटवर्क के खिलाफ लड़ाई में एनआईए की एक बड़ी जीत। मोहाली में एनआईए की विशेष अदालत ने प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंधित आतंकी साजिश मामले में चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़