दिवंगत सदस्य महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा सदस्य दिवंगत बैद्यनाथ प्रसाद महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद निचले सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। लोकसभा की बैठक शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को बिहार के बाल्मीकि नगर क्षेत्र से जदयू सांसद महतो के निधन की जानकारी दी।
नयी दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा सदस्य दिवंगत बैद्यनाथ प्रसाद महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद निचले सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। लोकसभा की बैठक शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को बिहार के बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से जदयू सांसद महतो के निधन की जानकारी दी। सदन ने कुछ पल का मौन रखकर दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा को लेकर गांधी की प्रतिमा के सामने TMC सांसदों ने किया प्रदर्शन
महतो पंद्रहवीं लोकसभा में भी सदस्य रहे थे। वह तीन बार बिहार विधान परिषद के सदस्य और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे। उनका निधन गत 28 फरवरी को 72 वर्ष की आयु में नयी दिल्ली में हो गया। दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि देने के बाद अध्यक्ष बिरला ने सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसी बीच आम आदमी पार्टी के भगवंत मान दिल्ली हिंसा को लेकर एक पोस्टर दिखाते हुए आसन के समीप आ गये।
Lok Sabha adjourned till 2 pm after an obituary reference to Baidyanath Prasad Mahto, JD(U) MP from Valmiki Nagar, Bihar who passed away on 28th February. pic.twitter.com/SBmYgAJ27q
— ANI (@ANI) March 2, 2020
अन्य न्यूज़












