लोकसभा ने ओलंपिक पदक जीतने पर निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को बधाई दी

Swapnil Kusale
ANI

स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 50 मीटर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कांस्य पदक जीता है। यह इस ओलंपिक में भारत का तीसरा पदक है। कुसाले की यह उत्कृष्ट उपलब्धि राष्ट्रीय गौरव का विषय है।’’

लोकसभा ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को शुक्रवार को बधाई दी और इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की कामना की।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुसाले की उपलब्धि का उल्लेख किया। उन्होंनेकहा, ‘‘स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 50 मीटर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कांस्य पदक जीता है। यह इस ओलंपिक में भारत का तीसरा पदक है। कुसाले की यह उत्कृष्ट उपलब्धि राष्ट्रीय गौरव का विषय है।’’

उन्होंने कहा कि सदन कुसाले को बधाई देता है और भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शुभकमानाएं देता है। सदस्यों ने मेज थपथपाकर कुसाले की सराहना की। कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक कांस्य पदक जीता, जिससे भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल पदकों की संख्या तीन हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़