Lok Sabha Election: श्रीनगर और पुलवामा में हुई वोटिंग, इन मुद्दों पर लोगों ने डाला वोट

voting
ANI
अंकित सिंह । May 13 2024 3:56PM

प्रभासाक्षी ने मतदान के दिन श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में मतदाताओं से बात की। वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े नजर आए। जिन लोगों ने हमसे बात की वे राज्य का दर्जा, नौकरियाँ और विकास बहाल करना चाहते हैं।

श्रीनगर और पुलवामा तथा बडगाम जिले के अन्य हिस्सों में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने वोट डाला। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने विकास और नौकरियों के लिए मतदान किया। प्रभासाक्षी ने मतदान के दिन श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में मतदाताओं से बात की। वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े नजर आए। जिन लोगों ने हमसे बात की वे राज्य का दर्जा,  नौकरियाँ और विकास बहाल करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए जारी है मतदान, लंबी कतारों में मतदाता कर रहे इंतजार

कुछ मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने मतदान इसलिए किया क्योंकि संसद में उनके लिए कोई आदर्श प्रतिनिधि नहीं है और उन्होंने सही उम्मीदवार चुनने के लिए अपना वोट डाला। श्रीनगर में एक युवा ने बताया, "हम चाहते हैं कि संसद में कोई हमारे लिए बोले।" चाडूरा, बडगाम के एक अन्य मतदाता ने कहा वोट डालना उनका अधिकार है। कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने सोमवार को मतदान किया। इस मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और दो पोतों जहीर और जमीर ने यहां बर्न हॉल स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। 

इसे भी पढ़ें: सदियों पुराने शिल्प को जीवित रखने वाले कश्मीर के शिकारा नाव निर्माताओं से मिलें

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमारे साथ पहली बार मतदान करने वाले दो मतदाता भी हैं। यह पहली बार है कि हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ मतदान कर रही हैं। वर्ष 1998 के बाद ऐसा पहली बार है कि अब्दुल्ला परिवार का कोई भी सदस्य श्रीनगर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा है। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को सिर्फ 2014 आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) श्रीनगर सहित कश्मीर की तीन लोकसभा सीट में से किसी पर भी चुनाव नहीं लड़ रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़