Lok Sabha Elections 2024: कन्हैया कुमार की नई पहल, चुनावी अभियान के लिए शुरू की क्राउडफंडिंग

Kanhaiya Kumar
ANI
अंकित सिंह । May 16 2024 12:35PM

कन्हैया कुमार ने कहा कि मेरा जन्म बिहार में हुआ और न्याय के लिए मेरी लड़ाई बहुत छोटे रहते शुरू हो गई थी। मैं ‘भारत’ की परिकल्पना एक ऐसे समाज के रूप में करता हूं जो सभी के लिए शांति, समृद्धि और न्याय का वादा करता है।

पूर्वोत्तर दिल्ली से I.N.D.I.A ब्लॉक के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बुधवार को अपने अभियान को वित्तपोषित करने के लिए एक क्राउडफंडिंग पहल शुरू की। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों की लड़ाई है और इसमें उनके समर्थन की आवश्यकता है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह चुनाव तानाशाही के खिलाफ और शांति, प्रगति और न्याय लाने के लिए है। उन्होंने कहा कि मैं कन्हैया कुमार हूं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं। 

इसे भी पढ़ें: '10 वर्षों में अग्रणी देश बना भारत', Bihar में JP Nadda बोले- कांग्रेस जितना बेईमान और गुमराह करने वाला कोई नहीं

कन्हैया कुमार ने कहा कि मेरा जन्म बिहार में हुआ और न्याय के लिए मेरी लड़ाई बहुत छोटे रहते शुरू हो गई थी। मैं ‘भारत’ की परिकल्पना एक ऐसे समाज के रूप में करता हूं जो सभी के लिए शांति, समृद्धि और न्याय का वादा करता है। भारत के एक मजबूत और समावेशी भविष्य के निर्माण में मेरा साथ निभायें और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरे क्राउडफंडिंग अभियान का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि हम देश के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील करना चाहते हैं कि आप हमारे चुनाव में भाग ले सकते हैं। और चुनाव प्रचार में शामिल होकर इस चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी का तंज, बोले- नौजवानों का शादी ही नहीं होने दे रहे PM Modi, नौकरी मिलता तभी ना मंगलसूत्र पहनाता

उन्होंने आगे कहा कि WWW.fueladream.com के माध्यम से अभियान में शामिल होकर कोई भी अपनी भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा, "इस माध्यम से आप ऑनलाइन क्राउडफंडिंग से जुड़ सकते हैं। हम क्राउडफंडिंग के जरिए यह चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि हमें लगता है कि लोगों की लड़ाई लोगों के समर्थन से लड़ी जा सकती है।" कुमार ने कहा कि वे किसी अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से धन नहीं जुटा रहे हैं। बीजेपी ने इस सीट से सांसद मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़