Lok Sabha elections: सातवें चरण में 904 उम्मीदवार मैदान में, करीब 22% पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

evm
ANI
अंकित सिंह । May 27 2024 1:59PM

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान होगा। रिपोर्ट में पाया गया कि 904 उम्मीदवारों में से 151 यानी 17% ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 904 उम्मीदवारों में से 22 प्रतिशत या 199 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ने सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 904 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया।

इसे भी पढ़ें: Varanasi में बोले JP Nadda, 10 साल पहले राजनीति के प्रति उदासीन हो चुके थे लोग, PM Modi ने पैदा किया विश्वास

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान होगा। रिपोर्ट में पाया गया कि 904 उम्मीदवारों में से 151 यानी 17% ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। पोल वॉचडॉग ने गंभीर आपराधिक अपराधों को ऐसे अपराधों के रूप में वर्गीकृत किया है जिनमें अधिकतम सजा पांच साल या उससे अधिक है, जो गैर-जमानती हैं, या सरकारी खजाने को नुकसान से संबंधित हैं। गंभीर अपराधों में हमला, हत्या, अपहरण, बलात्कार से संबंधित या लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लिखित अपराध भी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के जेल वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- ये बिहार है, झारखंड और दिल्ली नहीं, हम गुजरात के लोगों से नहीं डरते

इनमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध और महिलाओं के खिलाफ अपराध भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सातवें चरण में तेरह उम्मीदवारों ने उन मामलों की घोषणा की है जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया है। चार उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। जहां 27 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं, वहीं 25 ने नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामले घोषित किए हैं। चुनाव के अंतिम चरण में चुनाव लड़ रहे तेरह उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 13 उम्मीदवारों में से दो ने बलात्कार से संबंधित आरोपों की घोषणा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़