Lok Sabha Elections : नोएडा से सात लाख रुपये की नकदी बरामद

Cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

स्थानीय चुनाव अधिकारियों के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से गौतमबुद्ध नगर में अबतक90 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है।गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति के पास से सात लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। अब तक जिला प्रशासन द्वारा जब्त की गई कुल बेहिसाब धनराशि 90 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव के दौरान काले धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को बिसरख पुलिस थाने और उड़न दस्ते की टीम द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जांचऔर गश्ती के दौरान गौतमबुद्ध नगर में पंजीकृत एक स्कूटर को रोका गया और उस पर सवार व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया।

पुलिस ने बताया कि गौर सिटी निवासी आवेश कुमार के पास से सात लाख रुपये नकद जब्त किए गए, क्योंकि वह बरामद धनराशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को इस मामले की सूचना दी गई है।

स्थानीय चुनाव अधिकारियों के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से गौतमबुद्ध नगर में अबतक90 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है।गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़