Lok Sabha Elections : पंजाब के लुधियाना में दो करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ, शराब और नकदी जब्त

cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

साहनी ने कहा कि पिछले सप्ताह आम चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से 9,360 होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पंजाब के लुधियाना में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ, शराब, कीमती धातुएं और बेहिसाब नकदी जब्त की है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, जब्ती में 40 लाख रुपये नकद, 1.48 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 18.14 लाख रुपये की शराब शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक बयान में कहा कि जिले में 126 उड़नदस्ता टीम गठित की गई हैं। साहनी ने कहा कि पिछले सप्ताह आम चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से 9,360 होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लुधियाना जिले के सभी हथियार लाइसेंस धारकों को 31 मार्च तक अपने हथियार और गोला-बारूद नजदीकी थानों में जमा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़