Lok Sabha चुनाव : निर्वाचन आयोग बंगाल में मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती करेगा

central forces
ANI

एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरे चरण के मतदान में इन सीटों पर 98 फीसदी मतदान केंद्रों की पहचान ‘संवेदनशील’ के तौर पर की गई है। इसके चलते सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी।’’

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों में 98 प्रतिशत मतदान केंद्र ‘‘संवेदनशील’’ हैं इसलिए इन सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी।

उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरे चरण के मतदान में इन सीटों पर 98 फीसदी मतदान केंद्रों की पहचान ‘संवेदनशील’ के तौर पर की गई है। इसके चलते सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, मतदान के दिन किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 272 कंपनियां होंगी।’’ इसके अलावा, राज्य के पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़