Lok Sabha Elections 2024: चरण 4 की अधिसूचना जारी, 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर होगी वोटिंग

Elections Notification
ANI
अंकित सिंह । Apr 18 2024 12:10PM

नामांकन पत्र 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान सात चरणों में होने वाला है- चरण 1- 19 अप्रैल को, चरण 2- 26 अप्रैल को, चरण 3- 7 मई को, चरण 4- 13 मई को, चरण 5 20 मई को, चरण 6 25 मई को और चरण 7- 1 जून को। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

भारत निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले और 1 जून को समाप्त होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए गुरुवार को एक गजट अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर समेत 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। ईसीआई ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि मतदान 13 मई (चरण 4 चुनाव) को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।

इसे भी पढ़ें: थम गया पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर, 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को होगी वोटिंग

नामांकन पत्र 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान सात चरणों में होने वाला है- चरण 1- 19 अप्रैल को, चरण 2- 26 अप्रैल को, चरण 3- 7 मई को, चरण 4- 13 मई को, चरण 5 20 मई को, चरण 6 25 मई को और चरण 7- 1 जून को। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस चरण में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections | Mamata Banerjee ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला, केंद्र ने किया 'केवल दंगा गारंटी' का नारा, अब BJP ने भी बंगाल की CM पर लगा दिए गंभीर आरोप

देश के 21 राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण होगा जिसके तहत 102 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने की आस लगाये बैठे हैं। गडकरी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सात बार के सांसद विलास मुत्तेमवार को 2.84 लाख मतों से और 2019 के चुनावों में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के वर्तमान प्रमुख नाना पटोले को 2.16 लाख मतों से हराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दूसरी बार लगातार नागपुर सीट से विजयी बनाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़