जहां रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई वहां न हो लोकसभा चुनाव, कलकत्ता HC की बड़ी टिप्पणी

Lok Sabha
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 23 2024 4:30PM

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रामनवमी के दौरान मुर्शिदाबाद हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग से बरहामपुर में चुनाव को टालने का आग्रह किया। यह कदम एचसी में एक याचिका दायर होने के बाद उठाया गया है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चेतावनी दी कि वह पश्चिम बंगाल के उन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की अनुमति नहीं देगा जहां रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रामनवमी के दौरान मुर्शिदाबाद हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग से बरहामपुर में चुनाव को टालने  का आग्रह किया। यह कदम एचसी में एक याचिका दायर होने के बाद उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालयों के लिए 2016 की भर्ती परीक्षा रद्द

पुलिस ने बताया कि रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में एक रैली के दौरान हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गई। महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम को हुआ। इसमें एक महिला घायल हो गई। हम घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि विस्फोट बम से हुआ या किसी अन्य कारण से।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़