लोकायुक्त अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

bribe
creative common

मामले में बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद प्रखंड शिक्षा अधिकारी फरार हो गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को एक सेवानिवृत्त शिक्षक की पेंशन के निपटारे के लिए कथित रूप से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते शनिवार को रंगे हाथों पकड़ा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के आलंद में प्रखंड शिक्षा अधिकारी हनुमंत राठौड़ के कार्यालय पर लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने पेंशन भुगतान के लिए एक सेवानिवृत्त शिक्षक से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। अधिकारियों ने छापे की कार्रवाई के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मचारी राधाकृष्ण को पकड़ लिया, जो कथित तौर पर बिचौलिये के तौर पर काम करता था और शिक्षक तथा शिकायतकर्ता के पति यशवंतराय जमादार से पैसे ले रहा था।

मामले में बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद प्रखंड शिक्षा अधिकारी फरार हो गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़