Loksabha Election 2024| दूसरे फेज के सबसे अमीर उम्मीदवारों के बारे में जानिए यहां...

hema malini
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 26 2024 2:25PM

कांग्रेस नेता संजय शर्मा चौथे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनके पास कुल संपत्ति 232 करोड़ रुपए है। इस चुनाव में वो मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट से लड़ रहे है। उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी है, जिनसे उनका सीधा मुकाबला हो रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान हो रहा है। इस दौरान कुल 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे फेज में कुल 1206 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में कई उम्मीदवार अमीर हैं तो गरीब उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। इस चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है। ऐसे करोड़पति और अमीर उम्मीदवारों की चर्चा करते है।

वैंकटारमण गौड़ा 'स्टार चंदू'

दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार वैंकटारमण गौड़ा 'स्टार चंदू' हैं। ये कर्नाटक के मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है। इन्हें कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 622 करोड़ रुपए है। वैंकटारमण गौड़ा 'स्टार चंदू' के खिलाफ मैदान में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी चुनावी मैदान में हैं।

डीके सुरेश

कांग्रेस पार्टी से ही एक और उम्मीदवार हैं जो बेहद अमीर है। इनका नाम है डीके सुरेश जो बैंगलुरु ग्रामीण से चुनाव मैदान में है। वो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के छोटे भाई हैं। उनके पास कुल संपत्ति 593 करोड़ रुपये है, जिसकी घोषणा उन्होंने चुनावी हलफनामे में की है।

हेमा मालिनी

बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। उनके पास कुल संपत्ति 278 करोड़ रुपए है। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर से हो रहा है। हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से सबसे पहले 2014 में लड़ी थी और जीत हासिल की थी। दूसरी बार 2019 में भी उन्होंने जीत हासिल की। अब तीसरी बार वो जीतने के लिए चुनाव मैदान में है।

संजय शर्मा

कांग्रेस नेता संजय शर्मा चौथे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनके पास कुल संपत्ति 232 करोड़ रुपए है। इस चुनाव में वो मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट से लड़ रहे है। उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी है, जिनसे उनका सीधा मुकाबला हो रहा है।

एच डी कुमारस्वामी

इस सूची में अन्य नाम पूर्व सीएम और जेडीएस कर्नाटक चीफ एच डी कुमारस्वामी का है जो कि कर्नाटक के मंड्या सीट से चुनाव मैदान में है। उनके पास कुल 217 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार वैंकटारमण गौड़ा 'स्टार चंदू' से है, जो सबसे अमीर उम्मीदवार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़