Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Modi Vote
ANI Image
रितिका कमठान । May 7 2024 10:08AM

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गांधीनगर में मतदान किया है। गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।

गुजरात समेत देश के कई राज्यों में 7 में को मतदान हो रहा है। तीसरी फेज़ के मतदान के दौरान गुजरात में भी मतदान किया जा रहा है। गुजरात की सभी बच्चे सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है। इसी बीच कई बीवी आईपी हस्तियों ने भी गुजरात में वोटिंग की है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज शामिल है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गांधीनगर में मतदान किया है। गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। मतदान करने से पहले वे सड़क पर निकले और मतदान केंद्र के आसपास खड़े लोगों का अभिवादन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। मतदान करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का अभिवादन करते हुए मतदान केंद्र पहुंचे और अपना मतदान किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस दौरान उनके बड़े भाई भी दिखाई दिए थे। वोट देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान केंद्र से बाहर निकले और अपनी उंगली पर चुनाव स्याही से लगा चिन्ह भी दिखाया। 

वोटिंग के बाद जाने क्या पीएम मोदी ने कहा 

वोट डालने के बाद प्रधान जी नरेंद्र मोदी मतदान केंद्र से बाहर निकले और उन्होंने मीडिया को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। देशवासियों से मेरा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। 

समर्थकों को दिया ऑटोग्राफ 

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मतदान केंद्र के बाहर आम लोगों की लंबी लाइन लगी थी जो सिर्फ प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी समर्थकों का अभिवादन किया और उन्हें ऑटोग्राफ देने में भी पीछे नहीं हटे। इस दौरान उन्होंने एक छोटे बच्चों को गोद में उठाकर उसके साथ कुछ पल भी बिताए।

गुजरात में हो रहा चुनाव

गुजरात की कुल 26 में से 25 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में अनियमितता के कारण कांग्रेस के नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद सूरत लोकसभा सीट पर मुकेश दलाल के निर्विरोध जीतने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले ही इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। मोदी रानिप क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं। सोमाभाई पटेल का निवास निशान स्कूल के पास ही है। यह इलाका गांधीनगर लोकसभा के साबरमती विधानसभा क्षेत्र में आता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़