Punjab के जिरकपुर में लग्जरी कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत

road accident
creative common

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी साहिब (19) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिरकपुर-पटियाला राजमार्ग पर हुई जब जब बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी।

पंजाब के जिरकपुर में एक लग्जरी कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी साहिब (19) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिरकपुर-पटियाला राजमार्ग पर हुई जब जब बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। कार को मोहाली का निवासी चला रहा था।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक हवा में उछल गए तथा बाइक सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकरायी। जिरकपुर थाने के प्रभारी जसकंवल सिंह सेखों ने बताया, “ कार चालक को गिरफ्तार करने के बाद ज़मानत पर छोड़ दिया गया।” उन्होंने कहा कि कार मोहाली निवासी की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़