गुजरात घटनाक्रम को कांग्रेस ने बताया ‘‘लोकतंत्र की पीट पीट कर हत्या’’

lynching of democracy in Gujarat: Kharge
[email protected] । Jul 31 2017 3:05PM

खड़गे ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और कहा, ''''गुजरात में जो घटना हो रही है ..... विधायकों और पार्षदों की खरीद फरोख्त हो रही है... यह लोकतंत्र की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किया जाना है।’’

गुजरात के राजनीतिक घटनाक्रम को कांग्रेस ने आज ‘‘लोकतंत्र की पीट पीट कर हत्या’’ करार दिया। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में आज यह मुद्दा उठाया और कहा, ''गुजरात में जो घटना हो रही है ..... विधायकों और पार्षदों की खरीद फरोख्त हो रही है... यह लोकतंत्र की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किया जाना है।’’ हालांकि सत्ता पक्ष में मौजूद भाजपा सदस्यों ने उनकी बात का कड़ा प्रतिवाद किया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि गुजरात में पुलिस ने उच्च सदन के चुनाव को प्रभावित करने की खातिर पार्टी के एक विधायक का अपहरण कर लिया है। पार्टी ने भाजपा पर राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के विधायकों को ‘‘चुराने’’ का आरोप लगाया है। सदन में आज नियम 193 के तहत देश में अत्याचारों और भीड़ द्वारा हिंसा में जान से मारने की कथित घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की शुरूआत करते हुए खड़गे ने यह बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़