झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया आगे

madhya-pradesh-by-polls-congress-leader-kantilal-bhuria-leads-in-jhabua
[email protected] । Oct 24 2019 12:03PM

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कांतिलाल को पांचवें राउंड तक कुल 20,141 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार भानू भूरिया को 16,890 वोट मिले हैं।

झाबुआ। मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना में पांचवें दौर के बाद मिले रूझान में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया 3,251 मतों से आगे चल रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कांतिलाल को पांचवें राउंड तक कुल 20,141 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार भानू भूरिया को 16,890 वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने हुड्डा से की बात, शैलजा ने कहा- हरियाणा में कांग्रेस बनाएगी सरकार

झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इन वोटों की गिनती झाबुआ के पॉलिटेक्नीक कॉलेज कैंपस में आज सुबह आठ बजे से चल रही है जो 26 राउंड में पूरी होगी। इस विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक गुमान सिंह डामोर को बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़