सोनिया गांधी ने हुड्डा से की बात, शैलजा ने कहा- हरियाणा में कांग्रेस बनाएगी सरकार

onia-gandhi-has-spoken-to-bhupinder-singh-hooda-over-election-result

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी।

जींद। हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान देखने के बाद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फोन पर बात की है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में किसी को भी बहुमत मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में फंसी बीजेपी की गाड़ी, अमित शाह ने कार्यक्रम रद्द कर खट्टर को बुलाया दिल्ली

शैलजा ने साफ शब्दों में कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए प्रदेश में तो कांग्रेस ही सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि हरियामा में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार है। ऐसे में जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद हमें दो और हमारा समर्थन प्राप्त करो। कांग्रेस से खफा चल रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अपना समर्थन दुष्यंत चौटाला को दिया हुआ था। ऐसे में कांग्रेस तंवर से बातचीत कर सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़