Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री को भीड़ से भरा मंच चरमराने के बाद नीचे उतारा गया

Mohan yadav
प्रतिरूप फोटो
official X account

उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह जब अस्थायी मंच पर चढ़ते हुए किनारे पर पहुंचे, तो कई लोग मंच पर चढ़ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री को आगाह करना पड़ा कि भीड़ अधिक होने के कारण मंच गिर सकता है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को रविवार को राज्य के छतरपुर जिले में एक भीड़ भरे मंच के चरमराने की आवाजें सुनाई देने के बाद सुरक्षा कारणों से नीचे उतार दिया गया। घटना छत्रसाल इलाके की है।

यादव और टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह जब अस्थायी मंच पर चढ़ते हुए किनारे पर पहुंचे, तो कई लोग मंच पर चढ़ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री को आगाह करना पड़ा कि भीड़ अधिक होने के कारण मंच गिर सकता है।

कुछ ही देर में मंच के चरमराने की आवाजें सुनाई देने लगीं। मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी मंच पर पहुंचे और उन्हें नीचे ले आए। भाजपा विधायक ललिता यादव के बेटे और पार्टी के नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि मंच पर भीड़ अधिक होने के कारण मुख्यमंत्री नीचे उतर गए। मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के सिलसिले में रोड शो का नेतृत्व करते हुए मंच पर चढ़ गए थे। टीकमगढ़ सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़