Madhya Pradesh: झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत

death in a hut fire
प्रतिरूप फोटो
ANI
मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें झुलस कर पांच लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया यह घटना चूल्हे की चिंगारी से लगी आग के कारण हुई प्रतीत होती है।

मऊ। मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें झुलस कर पांच लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात करीब 10 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें जलकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Congress का स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और गौरव का दिन : गहलोत

उन्होंने बताया कि हादसे में गुड्डी राजभर (34), उसके पुत्र अभिषेक (12), दिनेश (10), अंजेश (छह) और उसकी बहन की बेटी चांदनी (14) की मौत हो गई। कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना चूल्हे की चिंगारी से लगी आग के कारण हुई प्रतीत होती है। पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़