Madhya Pradesh: उमरिया में जुड़वां बहनों सहित चार लोग नदी में डूबे, शव हुए बरामद

drown
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

घुनघुटी पुलिस चौकी प्रभारी भूपेन्द्र पंत ने बताया कि यह घटना टिकरी टोला गांव के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब शहडोल निवासी आठ लोग नदी के पास घूमने गए थे।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बुधवार शाम को जुड़वां बहनों सहित कम से कम चार लोग सोन नदी में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घुनघुटी पुलिस चौकी प्रभारी भूपेन्द्र पंत ने बताया कि यह घटना टिकरी टोला गांव के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब शहडोल निवासी आठ लोग नदी के पास घूमने गए थे।

उन्होंने कहा, 19 साल की दो जुड़वां बहनें और दो पुरुष (जिनकी उम्र 20 और 22 साल है) नदी के गहरे पानी में चले गये जिसके कारण डूबकर उनकी मौत हो गई। राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) ने सभी चार शवों को बाहर निकाला। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़